Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Election 2024: तेलंगाना में बीजेपी किसी भी दल से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

Election 2024: तेलंगाना में बीजेपी किसी भी दल से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उसने उम्मीद की थी, लेकिन भाजपा ने इस बार पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने इस बार 8 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पिछली बार उसे केवल 1 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रदर्शन […]

bjp elections
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 15:50:53 IST

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उसने उम्मीद की थी, लेकिन भाजपा ने इस बार पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने इस बार 8 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि पिछली बार उसे केवल 1 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रदर्शन से भाजपा काफी उत्साहित है। पार्टी ने अब तय किया है कि वो लोकसभा चुनाव में यहां की सभी सीटों पर अकेले चुनाव में उतरेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को स्पष्ट किया कि पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में ये बातें कहीं।

सीटें बढ़ाने पर कैडर को बधाई

हाल ही में संपन्न हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद ऐसी अटकलें थीं कि बीजेपी 2024 के आम चुनावों के लिए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से हाथ मिलाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फिलहाल ऐसी अटकलों पर विराम लगा दिया है और विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नौ सीटों पर जन सेना पार्टी को समर्थन दिया था। इस दौरान रेड्डी ने पार्टी कैडर से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा और बीजेपी की जीत का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। पार्टी अध्यक्ष ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कैडर को बधाई भी दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

रेड्डी इसके बाद हैदराबाद में राज्य बीजेपी कार्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास को तेलंगाना के आम जनों तक पहुंचाना है। इस यात्रा में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल करने के साथ उन लोगों का भी पंजीकरण किया जाएगा जिन्हें योग्यता होने के बावजूद अब तक कार्यक्रमों का लाभ नहीं मिल पाया है।