Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लंदन: भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, फेंकी गई स्याही

लंदन: भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, फेंकी गई स्याही

नई दिल्ली: लंदन के भारतीय उच्चायोग के बाहर बवाल हो रहा है जहां चल रहा खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक होता दिख रहा है. खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान सुरक्षाकर्मियों पर इंक फेंकी है, इतना ही नहीं उन्होंने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की है. खालिस्तान समर्थकों ने पिछले दिनों भी इसी तरह हिंसक प्रदर्शन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2023 21:10:51 IST

नई दिल्ली: लंदन के भारतीय उच्चायोग के बाहर बवाल हो रहा है जहां चल रहा खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन हिंसक होता दिख रहा है. खालिस्तानी समर्थकों ने इस दौरान सुरक्षाकर्मियों पर इंक फेंकी है, इतना ही नहीं उन्होंने बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश की है. खालिस्तान समर्थकों ने पिछले दिनों भी इसी तरह हिंसक प्रदर्शन किया था.

अमृतपाल से जुड़ी है पूरी साजिश?

ऐसे में एक तय साजिश के तहत भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि जब से भारत में अमृपताल सिंह के खिलाफ पुलिस पड़ी है तब से खालिस्तानी समर्थक अमेरिका, कनाडा और लंदन में सक्रिय हो गए हैं. विदेशों में लगातार खालिस्तानी समर्थकों के विरोध करने की खबरें सामने आ रही हैं. एक तय रणनीति के तहत ही ट्विटर पर भी हैशटैग को वायरल करवाया जा रहा है. खालिस्तान मुहिम को जनता का समर्थन मिल रहा है. केवल ये दिखाने की कोशिश की जा रही है.

भारतीय कानून का शिकंजा

दूसरी ओर भारत में अमृतपाल के खिलाफ कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. बता दें, 18 मार्च के दिन अमृतपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी में पुलिस उसके काफिले के पीछे लगी थी लेकिन वह किसी तरह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया. पुलिस ने अपने हलफनामे में इस बारे में विस्तार से बताया था.

बाहर तिरंगे का हुआ था अपमान

गौरतबल है कि ब्रिटिश हाई कमीशन और उच्चायुक्त की सुरक्षा को कम करने का फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब कुछ दिन पहले ही लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा को हराकर खालिस्तानी समर्थकों ने अपना झंडा फहराया था। इस घटना के बाद भारत की तरफ से कड़ी आलोचना की गई थी। कुछ लोगों ये एक्शन इसी की प्रतिक्रिया मान रह रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारीक घोषणा नहीं की गई है।

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’