Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • प्रयागराज: शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

प्रयागराज: शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

लखनऊ। प्रयागराज पुलिस ने पुलिस कस्टडी के दौरान मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। अब ये तीनों लोग देश को […]

लुकआउट नोटिस
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2023 09:39:46 IST

लखनऊ। प्रयागराज पुलिस ने पुलिस कस्टडी के दौरान मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर चुकी है। अब ये तीनों लोग देश को ना छोड़ दे, इसके लिए अधिकारियों द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

लुकआउट नोटिस की अवधि 1 साल

अभी तक तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और साबिर का पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि वे देश छोड़कर जा सकते हैं। इसी को लेकर इन तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस की अवधि 1 साल के लिए होगी।

तलाशी अभियान जारी

इसके अलावा पुलिस ने सभी इमिग्रेशन चेकप्वॉइंट्स को लुकआट नोटिस भेज दिया गया है। अगर ये तीनों लोग देश छोड़ने की कोशिश करते हैं, तो प्रयागराज पुलिस को संबंधित एजेंसियों का अलर्ट प्राप्त होगा। पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

जानिए क्या होता लुकआउट नोटिस

बता दें, लुकआउट नोटिस को लुकआउट सर्कुलर भी कहा जाता है। ये एक सर्कुलर होता है जो अधिकारियों द्वारा ये सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में शामिल व्यक्ति देश से भाग ना जाए। कुछ मामलों में पुलिस देश के बाहर किसी व्यक्ति की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत के जरिए लुकआउट नोटिस को जारी करती है।