Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • LPG Cylinder Price Hike: फिर बढ़ा जेब पर भार, घरेलू सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े, इस साल अब तक 165 रुपये की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price Hike: फिर बढ़ा जेब पर भार, घरेलू सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े, इस साल अब तक 165 रुपये की बढ़ोतरी

LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

LPG Cylinder Price Hike
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2021 13:20:25 IST

नई दिल्ली. आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ बढ़ा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिलेंडर पर तेल कंपनियों की ओर से 25 रूपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

एलपीजी की कीमतों में ताज़ा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए हैं। इससे पहले एक जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

जून के महीने में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी जो कि एक जुलाई को बढ़कर 834 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं अगर एक जनवरी से लेकर एक आज तक की बात करें तो इन आठ महीनों में सिलेंडर की कीमतों में 165 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दाम की समीक्षा करती है और उसके बाद कीमत बढ़ाने या घटाने पर निर्णय लेती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है इस कारण इसकी कीमतों में थोड़ा ऊपर-नीचे देखने को मिलता है।

Tokyo Olympic 2020: पत्रकार बने पीएम मोदी, जानिए पहला इंटरव्यू किसका किया

Afghan Crisis: तालिबान राज स्थापित होने के बाद बुर्के की कीमत 10 गुना बढ़ी

Tags