Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाए गए 12 चीतों को एक साल पूरा हुआ, 4 की हुई मौत

मध्य प्रदेश: दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाए गए 12 चीतों को एक साल पूरा हुआ, 4 की हुई मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत आज दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए आज एक साल पूरा हो गया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों में अब सिर्फ 8 चीते हैं जिनमें 4 नर और 4 मादा हैं। आपको बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के तहत 18 […]

Kuno National Park
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 16:50:09 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट के तहत आज दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए आज एक साल पूरा हो गया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों में अब सिर्फ 8 चीते हैं जिनमें 4 नर और 4 मादा हैं।

आपको बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के तहत 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते को जोहान्सबर्ग से ग्वालियर लाए गए, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से कूनो में लगाया गया था. वहीं केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव और तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को छोड़ा था, जबकि इससे पहले नामीबिया से17 सितंबर 2022 को 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें पीएम मोदी ने छोड़ था।

12 में से सिर्फ 8 चीते बचे

दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी 2023 को 12 चीते लाए गए थे. इनमें 7 नर और 5 मादा चीता थे. हालांकि इन चीतों में तीन नर और एक मादा की मौत हो गई है. वहीं दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों में से सिर्फ अब 8 चीते बचे हैं. इनमें नर चीते पवन, अग्नि, वायु, प्रभास तथा मादा चीता में गामिनी, निर्वा, वीरा और धीरा शामिल हैं।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा