Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: 27 और 28 सितंबर को चुनावी दौरे पर रीवा जाएंगे अखिलेश यादव

मध्य प्रदेश: 27 और 28 सितंबर को चुनावी दौरे पर रीवा जाएंगे अखिलेश यादव

भोपाल: अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजप की दूसरी लिस्ट जारी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी […]

Madhya Pradesh elections
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2023 09:48:56 IST

भोपाल: अखिलेश यादव 27 और 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजप की दूसरी लिस्ट जारी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. वहीं इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी नाम शामिल है जो दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं. वहीं 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है।

भाजपा पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है. उनमें से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक, सांसद उदयप्रताप सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद पटेल शामिल हैं. वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है।

वहीं सतना से सांसद गणेश सिंह ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा सीधी विधानसभा सीट से सांसद रीति पाठक चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है।

InkhabarInkhabarInkhabarInkhabar

छतरपुर से ललिता यादव को मिला टिकट

आपको बता दें कि भाजपा ने एक महीने पहले 39 उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की थी, उसमें छतरपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री ललिता यादव के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से ही अर्चना सिंह के समर्थक सड़कों पर उतरकर BJP से मांग कर रहे थे कि अर्चना सिंह को टिकट दी जाए. मगर महीने भर बीतने के बाद भी पार्टी ने अपने निर्णय में कोई परिवर्तन नहीं किया।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन