Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: भागवत कथा सुनने के बाद वृद्ध दंपत्ति ने की आत्महत्या, जानिए क्या है मामला?

मध्य प्रदेश: भागवत कथा सुनने के बाद वृद्ध दंपत्ति ने की आत्महत्या, जानिए क्या है मामला?

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में भागवत कथा सुनने के बाद बुजुर्ग पति-पत्नी ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. बुजुर्ग पति-पत्नी अपनी बेटी की ससुराल में हो रहे भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन घर वापसी के वक्त रास्ते में ही आत्महत्या करने का कदम उठा […]

today news
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2023 10:57:32 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में भागवत कथा सुनने के बाद बुजुर्ग पति-पत्नी ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली. बुजुर्ग पति-पत्नी अपनी बेटी की ससुराल में हो रहे भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन घर वापसी के वक्त रास्ते में ही आत्महत्या करने का कदम उठा लिया. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में खुदकुशी की आशंका जताई है. पुलिस को शव के कुछ ही दूरी पर सल्फास की खाली शीशी भी मिली है।

क्या है मामला?

इस संबंध में हटा थाना क्षेत्र के निरीक्षक मनीष मिश्रा ने बताया कि बीते बुधवार की रात जानकारी मिली कि 58 वर्षीय हरदयाल सिंह लोधी और 55 वर्षीय उनकी पत्नी भगवती लोधी अपनी बेटी की ससुराल प्रवचन सुनने गए थे, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। बुजुर्ग पति-पत्नी के परिवार के सदस्यों द्वारा बीते बुधवार की देर रात दोनों को खेत में मृत अवस्था में पाया। शव के कुछ ही दूरी पर कीटनाशक सल्फास की एक खाली शीशी मिली जिससे पता चला है कि उन्होंने इसका सेवन करके खुदकुशी करने का कदम उठाया है।

बुजुर्ग पति-पत्नी शाम के वक्त अपने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर लुहारी गांव में श्रीमद्भागवत कथा सुनने के लिए गए थे. बताया जा रहा है कि श्रीमद्भागवत कथा उनकी बेटी के यहां हो रही थी. पुलिस का कहना है कि हम इस बात का पता लगा रहे है कि बुजुर्ग पति-पत्नि ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय क्यों लिया? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों मौतों की सही वजह क्या है?

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “