Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग, भालू ने बनाया शिकार

मध्य प्रदेश: मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग, भालू ने बनाया शिकार

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के सुकरी गांव में मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए एक बुजुर्ग को भालू ने अपना शिकार बना लिया। जब बुजुर्ग व्यक्ति को घर लौटने में बहुत लेट हो गया तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की. बुजुर्ग की लाश जंगल में अलग-अलग टुकड़ों […]

hunted bear
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2023 16:16:03 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के सुकरी गांव में मंडप के लिए जंगल में लकड़ी लेने गए एक बुजुर्ग को भालू ने अपना शिकार बना लिया। जब बुजुर्ग व्यक्ति को घर लौटने में बहुत लेट हो गया तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की. बुजुर्ग की लाश जंगल में अलग-अलग टुकड़ों में पड़ी हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बरगी थाना क्षेत्र के सुकरी गांव के करन पठार स्थित चरई भरखा के जंगलों में बीते गुरुवार को एक शव अलग-अलग टुकड़ों में मिला था. बताया जा रहा है कि सुकरी गांव के रहने वाला 60 वर्षीय मंगल यादव के घर में शादी कार्यक्रम चल रहा था और इसी दौरान मंडप में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी लेने के लिए मंगल यादव जंगल गए थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंगल यादव भालू का शिकार हो गए.

अपना शिकार बना लिया भालू

इस संबंध में बरगी थाना के सब इंस्पेक्टर रामकरण मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंगल यादव को घर आने में देरी हो गई तो उसे ढूंढने के लिए जंगल पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों को उनका शव अलग-अलग टुकड़ों में मिला. स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की खबर पुलिस को दी गई. ग्रामीणों का कहना है कि जंगली भालू ने मंगल यादव को अपना शिकार बना लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय लोगों द्वार सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मंगल यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मंगल यादव के शरीर में खूंखार जानवर के हमले का निशान हैं. हालांकि रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मंगल की मौत भालू के हमले से हुई है या अन्य जानवर से।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “