Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: बजरंग दल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, नूपुर शर्मा का किया था समर्थन

मध्य प्रदेश: बजरंग दल कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, नूपुर शर्मा का किया था समर्थन

  भोपाल। बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने नुपूर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. ऐसा ही एक मामला आज मध्य प्रदेश के आगर […]

मध्य प्रदेश:
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 11:05:50 IST

 

भोपाल। बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद उनका विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने नुपूर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. ऐसा ही एक मामला आज मध्य प्रदेश के आगर शहर से सामने आया है. आगर शहर में बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक सदस्य के उपर हमला किया गया. ये शख्स नुपूर का समर्थन कर रहा था.

दरअसल, मध्य प्रदेश के आगर में बीजेपी की नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान देने पर बजरंग दल के एक सदस्य पर कथित तौर हमला किया गया है. जिसके बाद पीड़ित के दोस्त ने शिकायत की दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

उज्जैन रोड पर हुआ हमला

बता दें कि आयुष जादम के मुताबिक वह अपनी मोटरसाइकिल से उज्जैन रोड पर सफर कर रहे थे. उस बीच करीब 10 से 12 लोगों ने उन पर सार्वजनिक रूप से हमला कर दिया. आयुष ने बताया कि उन्होंने चाकू और तलवारों सहित तेज धार वाले हथियारों से उन पर हमला किया था.

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

वहीं, आयुष ने कहा कि हमले के बीच हमलावर कह रहे थे कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के लिए मेरा सिर काट दिया जाएगा. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करली हैं. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने बताया कि आगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण