भोपाल। मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनके संपर्क में प्रदेश के कई बीजेपी नेता हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कई भाजपा नेता उनसे अकेले में मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अकेले में मुलाकात से मना कर दिया।
भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं अभी तक सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं। आज भी कई भाजपा के नेता मुझसे मिलने आए थे। लेकिन मैंने स्पष्ट कर दिया है कि मैं किसी से एकांत में मुलाकात नहीं करूंगा। मैं सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा।
कमलनाथ ने आगे कहा कि पूरे मध्य प्रदेश से बीजेपी के नेता हमारे संपर्क में हैं। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव बुरी तरह से हार रही है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और जनता से जुड़े हुए लोगों के पर है। कमलनाथ ने कहा कि जो भी लोग जनता से जुड़े हुए होते हैं, उन्हें छिपकर मिलने की जरूरत नहीं होती है, वे सार्वजनिक तौर पर मुलाकात करते हैं।
बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े ऐलान किए है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ दिनों पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा था कि वह सत्ता में बने रहने के लिए जनता से खोखले वादें कर रहे हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “