Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: मोहन यादव कल करेंगे कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता बन सकते हैं मंत्री

Madhya Pradesh: मोहन यादव कल करेंगे कैबिनेट विस्तार, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता बन सकते हैं मंत्री

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का कल यानी 8 जुलाई को कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Mohan Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 21:52:23 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार का कल यानी 8 जुलाई को कैबिनेट विस्तार होगा. माना जा रहा है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत जो मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. यह सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होगा.

एमपी में कैबिनेट का आकार 34 मंत्रियों का है. राज्य के कैबिनेट में अभी 30 मंत्री हैं. इस स्थिति में चार और मंत्रियों के लिए जगह खाली है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनिवास रावत के साथ दो और नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. एमपी में सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बागियों के साथ ही बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेता को जगह मिल सकती है. बताया जा रहा है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ सीनियर नेता उम्मीद लगाए बैठे हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन बागियों ने भी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. राज्य की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं एमपी में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब दिखा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट यहां हासिल नहीं हुई, उल्टा पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट भी गंवा दी. एमपी की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान