Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: महिलाओं के लिए पीएम मोदी की बड़ी सौगात, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लिया संकल्प

मध्य प्रदेश: महिलाओं के लिए पीएम मोदी की बड़ी सौगात, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लिया संकल्प

भोपाल: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में आज जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ हो रहा है। जनजातीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]

Lakhpati Didi Scheme
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2024 16:47:39 IST

भोपाल: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में आज जनजातीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि हमने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. महिलाओं को लखपति दीदी योजना का लाभ हो रहा है।

जनजातीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप सभी को देखकर मुझे खुशी हो रही है. मध्य प्रदेश जो गुजरात से जुड़ा है, यहां की परंपरा से जुड़ने का मौका मिला है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज को गिनाते हुए कहा कि आदर्श ग्राम योजना की राशि जारी हुई है. मध्य प्रदेश में कई रेल परियोजनाओं की सौगात मिली है. डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है. विकास का श्रेय मध्य प्रदेश की जनता को भी जाता है. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मैं यहां नहीं आया हूं।

क्या है लखपति दीदी योजना?

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना को बढ़ाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि लखपति दीदी योजना को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाएगा. यह एक कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्राम है जिसमें महिलाओं को प्रशिक्षण देकर कार्य करने के लिए योग्य बनाया जाता है।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद