सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया है। घटना मोहनिया टनल के पास की है, जहां पर ट्रक की टक्कर से तीन बसें पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। मामले पर रीवा के एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 50 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर है।
वहीं, हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने हादसे में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।
घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि, सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईशवर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दुख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
आज रात सीधी जिले में हुई दुर्घटना में खड़ी बसों से ट्रक द्वारा टकराने के फलस्वरूप हुई जन हानि और रेस्क्यू प्रयासों की घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तृत विवरण जाना। दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। pic.twitter.com/t4DSbbM4el
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023