Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ट्रेन में कांग्रेस विधायकों ने महिलाओं के साथ की छेड़छाड़, पति के ट्वीट से सनसनी

ट्रेन में कांग्रेस विधायकों ने महिलाओं के साथ की छेड़छाड़, पति के ट्वीट से सनसनी

सतना. मध्य प्रदेश इस समय फिर से सुर्ख़ियों में है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के सुर्ख़ियों में होने की वजह न तो स्कूल है और न ही कोई शिक्षक बल्कि इस बार कांग्रेस विधायक की वजह से मध्य प्रदेश सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ […]

Ghaziabad Nirbhaya Case
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2022 16:26:56 IST

सतना. मध्य प्रदेश इस समय फिर से सुर्ख़ियों में है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के सुर्ख़ियों में होने की वजह न तो स्कूल है और न ही कोई शिक्षक बल्कि इस बार कांग्रेस विधायक की वजह से मध्य प्रदेश सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा विधायक सुनील सर्राफ पर एक महिला ने बदसलूकी का आरोप लगाया है, महिला का कहना है कि ट्रेन में उसके साथ बदतमीज़ी की गई.

ये है मामला

महिला ने बताया कि बीते दिनों वो रेवाचंल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, उस दौरान विधायक ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला का कहना है कि उनके साथ असभ्य व्यवहार करने वाले दोनों नशे में थे.
बताया जा रहा है कि महिला इस बात की सूचना अपने पति को दी, जिसके बाद उन्होंने रेलमंत्री, रेल मंत्रालय और पीएम को टैग करते हुए ट्वीट कर न्याय की मांग की. इस ट्वीट पर तुरंत एक्शन हुआ, और सागर स्टेशन पर रेवांचल ट्रेन पहुंचने से पहले जीआरपीएफ और आरपीएफ दल-बल के साथ पहुंचा और जैसे ही ट्रेन आई तो पुलिस ने महिला से बात की, जिसके बाद महिला ने उसने सतना विधायक और कोतमा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों शराब के नशे में हैं और मुझसे अभद्रता कर रहे थे.

सागर जीआरपी के पास रात के वक्त महिला अधिकारी उपलब्ध न होने के कारण महिला को बीना में एफआईआर दर्ज करवाने को कहा गया, जिसके बाद महिला पुलिसबल के साथ बीना पहुंची. यहां बीना में महिला इंस्पेक्टर श्वेता ने पीड़ित की शिकायत सुनी जानी थी, लेकिन फिर महिला को भोपाल ले जाया और यहाँ एफआईआर दर्ज हुई.

नहीं पता था आरोपी कांग्रेस विधायक हैं

इस मामले में महिला के पति ने कहा, “हमें नहीं पता था कि आरोपी कांग्रेस विधायक हैं, लेकिन शुक्र है कि पुलिस ने इतनी जल्द कार्रवाई की, हमें नहीं पता था कि आरोपी कांग्रेस विधायक हैं.” वहीं, दूसरी ओर, खुद पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा, ‘महिला एक बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी इसलिए मैंने उसे अपनी सीट पर दे दी, इसके बाद सुनील जी ने खाना मांगा, अब मुझे नहीं पता कि उसे बुरा क्यों लगा और उसने क्या शिकायत दर्ज करवाई है.’

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने