Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेश: पति के अवैध संबंध होने की वजह से पत्नी ने उठाया ऐसा कदम

मध्य प्रदेश: पति के अवैध संबंध होने की वजह से पत्नी ने उठाया ऐसा कदम

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पति से अवैध संबंध के शक में पत्नी ने एक महिला की हत्या कर दी. वहीं स्थानीय एसपी टीके विद्यार्थी ने बीते शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला ने अपने पति के अवैध संबंध के शक में एक अन्य महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोपी […]

Jabalpur News
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2023 13:58:15 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पति से अवैध संबंध के शक में पत्नी ने एक महिला की हत्या कर दी. वहीं स्थानीय एसपी टीके विद्यार्थी ने बीते शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला ने अपने पति के अवैध संबंध के शक में एक अन्य महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है।

एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि 23 मई को पाटन थानांतर्गत शोभा यादव कॉलेज रोड के पास एक महिला की लाश होने की खबर मिली थी. खबर मिलने के बाद टीआई सुरेन्द्र सिंह स्टाफ के साथ यहां पर पहुंचे और 30 वर्षीय मृतिका की पहचान शिनाख्त ग्राम पौड़ी खुर्द के रहने वाली प्रीति बर्मन के रूप में हुई. इसके बाद एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन सारिका पाण्डे और एफएसएल अधिकारी डॉ. नीता जैन की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की गई. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि प्रीति की मौत गला दबाने की वजह से हुई है. इसके बाद मामला दर्ज आगे की जांच शुरू की गई।

पति से अलग रह रही थी पत्नी

जांच में पता चला कि 9 वर्ष पहले मृतका प्रीति बर्मन की शादी पूर्व ग्राम दलपतपुर का रहने वाले हरिओम बर्मन के साथ हुई थी. मृतका प्रीति बर्मन पांच साल से अपने पति को छोड़कर सात साल की बच्ची के साथ मायके में रह रही थी. यहां प्रीति का तीन साल से शादीशुदा युवक भोलू बर्मन के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे. भोलू द्वारा प्रीति से मिलने और बातचीत करने पर उसकी पत्नी उमाबाई ने मना किया लेकिन इसके बावजूद भी भोलू, प्रीति से मिलते रहे. इसी वजह से उसकी पत्नी उमाबाई ने प्रीति बर्मन गला दबाकर हत्या कर दी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “