Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Madras High Court: हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ही वकील ने कर डाली महिला के साथ अश्लील हरकत

Madras High Court: हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ही वकील ने कर डाली महिला के साथ अश्लील हरकत

Madras High Court: दक्षिण भारत. मद्रास हाई कोर्ट ( Madras High Court ) की सुनवाई के दौरान एक वकील आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, जिसके बाद कोर्ट ने तुरंत ही इस मामले में वकील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सुनवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दिखा वकील ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को […]

Madras High Court
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2021 20:31:30 IST

Madras High Court:

दक्षिण भारत. मद्रास हाई कोर्ट ( Madras High Court ) की सुनवाई के दौरान एक वकील आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, जिसके बाद कोर्ट ने तुरंत ही इस मामले में वकील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सुनवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में दिखा वकील

ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए कोर्ट में एक बार फिर से वर्चुअल सुनवाई शुरू हो गई है. इसी क्रम में बीते दिनों एक मामले में मद्रास हाई कोर्ट की सुनवाई चल रही थी जिसमें वकील आपत्तिजनक स्थिति में दिखा. कोर्ट ने इस पर वकील के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु बार काउंसिल को उचित कार्रवाई करने को कहा है.

सीबीसीआईडी जांच के आदेश

इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने आईटी अधिनियम के तहत सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने इस मामले पर वकील के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु बार काउंसिल को उचित कार्रवाई करने को कहा है. बार काउंसिल ने आरोपित वकील को कोर्ट की प्रैक्टिस से निलंबित कर दिया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील के आपत्तिजनक मुद्रा में पाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर हाईकोर्ट ने कहा कि, “कोर्ट ऐसे मामलों में मूकदर्शक बनकर नहीं रहेगा. वकील पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.” साथ ही, कोर्ट ने पुलिस को राज्य में जल्द से जल्द इस विवादित क्लिपिंग के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिपण्णी कर रहे हैं और वकील की हरकत पर सवाल उठा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

Punjab- Haryana on Omicron: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब और हरियाणा सरकार ने उठाए ये कदम

IT Raids on Chinese Mobile Companies चीनी कंपनियों पर आईटी की कार्रवाई , दिल्ली-मुंबई समेत कई जगह पर की गई छापेमारी