चेन्नई: मद्रास यूनिवर्सिटी यानी कि UNOM ने यूजी और पीजी कोर्स का परीक्षा रिजल्ट को आज शाम जारी कर दिया जाएगा. मद्रास यूनिवर्सिटी बीए, बी एससी, बी कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए, एम एससी, एम कॉम का रिजल्ट 27 जून की शाम को अपनी वेबसाइट unom.ac.in पर जारी करेगी. रिजल्ट जारी होन के बाद अभ्यर्थी मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट unom.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मद्रास यूनिवर्सिटी में इन कोर्स की परीक्षाएं इस साल अप्रैल महीने में आयोजित की गई थीं.
मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार बीए, बी एससी, बी कॉम, एमबीए, एमसीए, एमए, एम एससी, एम कॉम का रिजल्ट आज यानी कि 27 जून शाम को जारी किया जाएगा. इन सभी कोर्स के सेमेस्टर एग्जाम अप्रैल में कराए गए थे. अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड जल्द ही आज शाम को जारी किया जाएगा. मद्रास यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थी अन्य वेबसाइट जैसे- egovernance.unom.ac.in और ideunom.ac.in पर भी मद्रास यूनिवर्सिटी के परिणाम को देख सकेंगे.
How to Check Madras University Result 2019: मद्रास यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक
अगर कोई अभ्यर्थी अपने परिणाम से नाखुश है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है. अभ्यर्थी 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई तक अपनी कॉपी की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. मद्रास यूनिवर्सिटी रिजल्ट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मद्रास यूनिवर्सिटी की वेबसाइट unom.ac.in पर जा सकते हैं.