Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिवाली की खरीदारी का जादू सर चढ़कर बोला, बाजारों में धनतेरस से पहले भारी भीड़

दिवाली की खरीदारी का जादू सर चढ़कर बोला, बाजारों में धनतेरस से पहले भारी भीड़

नई दिल्ली: दिवाली से पहले बाजारों में खरीदारी का माहौल जोर-शोर से बना हुआ है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी और सजावटी सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धनतेरस पर नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है, जिसको लेकर व्यापारी पूरी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं घर सजाने के […]

Diwali shopping, Huge Crowd in Delhi Markets
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2024 17:13:53 IST

नई दिल्ली: दिवाली से पहले बाजारों में खरीदारी का माहौल जोर-शोर से बना हुआ है। कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी और सजावटी सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धनतेरस पर नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है, जिसको लेकर व्यापारी पूरी तैयारी में जुट गए हैं। वहीं घर सजाने के सामान से लेकर सोने-चांदी के गहनों और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की इस समय बाजार में धूम मची हुई है।

15 हजार करोड़ रुपए का कारोबार

दिल्ली के प्रमुख व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि इस धनतेरस के दौरान दिल्ली में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। इसमें सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और बाकी सामान खरीदे जाने की उम्मीद है. धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है और इस साल भी व्यापारी अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ग्राहकों की दिलचस्पी कम नहीं हुई है।

Diwali 2024

इन बाजारों में ख़ास इंतज़ाम

धनतेरस के लिए बाजारों में सोने-चांदी के आभूषण, सिक्के, नोट और मूर्तियों के नए डिजाइन का स्टॉक तैयार रखा गया है। इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग भी इस बार काफी बढ़ी है। सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल के अनुसार, चांदनी चौक, दरीबा कलां, सदर बाजार, कमला नगर, मॉडल टाउन, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा और शाहदरा जैसे प्रमुख बाजारों में धनतेरस के दिन ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटने की संभावना है। इन बाजारों में गहने, बर्तन, कपड़े, और बाकी सजावटी सामानों की खरीदारी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके साथ ही गाड़ियों, मोबाइल, गिफ्ट आइटम्स, ड्राई फ्रूट्स और होम फर्निशिंग के शोरूम्स में भी जमकर खरीदारी की जा रही है। दिवाली के इस खास मौके पर ग्राहक न केवल अपने घरों की सजाने का ख्याल रख रहे हैं, बल्कि सोने-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी खूब खरीद रहे है.

यह भी पढ़ें: दिवाली-छठ के कारण बढ़ी भीड़, नई दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को किया अलर्ट