Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mahakal Temple Fire: महाकालेश्वर मंदिर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम मोहन ने दिए ये आदेश

Mahakal Temple Fire: महाकालेश्वर मंदिर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, सीएम मोहन ने दिए ये आदेश

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई. इस घटना में तीन पुजारी सहित 14 लोग घायल हुए. जिनमें से 9 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा […]

Mahakal Temple Fire
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2024 16:00:55 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान अचानक आग लग गई. इस घटना में तीन पुजारी सहित 14 लोग घायल हुए. जिनमें से 9 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है. इसके अलावा और दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने आज यानी सोमवार को जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस हादसे पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है. वहीं पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर लिखा है कि महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में सभी घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने में जुटा है।

शाह ने की मुख्यमंत्री से बात

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने महाकाल मंदिर की घटना के संबंध में जानकारी ली है. शाह ने एक्स पर लिखा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से उन्होंने घटना की जानकारी ली है. मैं बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।