Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर में शुरू हुआ महाखेल, विपक्षी दलों का गहलोत पर हमला

जयपुर में शुरू हुआ महाखेल, विपक्षी दलों का गहलोत पर हमला

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में महाखेल का उद्घाटन किया गया है। महाखेल के उद्घाटन के मौके पर जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर भो मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने खेल के क्षेत्र में मोदी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं […]

जयपुर में शुरू हुआ महाखेल, विपक्षी दलों का गहलोत पर हमला
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2023 20:19:29 IST

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में महाखेल का उद्घाटन किया गया है। महाखेल के उद्घाटन के मौके पर जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर भो मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने खेल के क्षेत्र में मोदी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई फ़ीट इंडिया मूवमेंट, खेलों भारत योजना, जो खेले वो खिलेगा से प्रेरित हो कर ही ‘जयपुर महाखेल’ कराया जा रहा है। इस दौरान सांसद ने अपने द्वारा किये गए कार्यों की भी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि, हमने जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रूपए खर्च किये है। 32 खेल के मैदान को तैयार कराया गया है।

अशोक गहलोत सरकार पर जमकर बोला हमला

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आगे कहा कि, जयपुर ग्रामीण में 17 मिनी स्टेडियम और 3 इंडोर जिम लगाया गया है। इसके साथ ही इलाके में 50 ओपन जिम भी लगाया गया है.जिनमे खिलाड़ी और युवा लगातार अभ्यास कर रहे है. इस दौरान उन्होंने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि,राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ग्रामीण ओलम्पिक के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च कर दित्य लेकिन इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया. स्टेडियम का निर्माण भी नहीं किया गया।

 

512 पुरुष और 128 महिलाओं की टीमें ले रही भाग

जयपुर में शुरू हुए जयपुर महाखेल में जयपुर ग्रामीण की सभी पंचायतें इसमें हिस्सा ले रही है। इस लोकसभा क्षेत्र में 32 खेल मैदान पर कुल 512 पुरुष और 128 महिला खिलाडी हिस्सा ले रहीं हैं. कई सालों से जयपुर महाखेल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि जयपुर महाखेल के लिए 21 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश