Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 5218 नए मामले, एक की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 5218 नए मामले, एक की मौत

मुंबई, देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है. जहां महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कोरोना की रफ़्तार भी बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2022 20:50:59 IST

मुंबई, देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है. जहां महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कोरोना की रफ़्तार भी बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई है. मरने वालों का आंकड़ा तो और भी ख़राब है. जहां कोरोना से अब तक कुल 1,47,893 लोग राज्य में जान गवा चुके हैं.

कल आए इतने मामले

कल यानी बुधवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के अधिक मामले देखे गए थे. 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 3,260 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी उछाल आया. जहां मरने वालों की संख्या 13 दर्ज़ की गई थी. पूरे देश की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 81 हजार के पार चली गई है.

बूस्टर डोज पर विशेष ध्यान

आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें