Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का उतार चढ़ाव जारी, एक दिन में आए 1,189 नए एक्टिव केस

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का उतार चढ़ाव जारी, एक दिन में आए 1,189 नए एक्टिव केस

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,189 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,48,172 की मौत महाराष्ट्र के […]

CORONA
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 14:34:41 IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,189 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1 मरीज की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 1,48,172 की मौत

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा रिपोर्ट पेश किया गया। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1,189 मामले दर्ज किए गए और वहीं इलाज के दौरान एक गंभीर मरीज की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,73,529 और मृतकों की संख्या पहले से बढ़कर 1,48,172 हो गई है।

मुंबई में मिले 584 मरीज

जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में आए कोरोना मामलों में अकेले मुंबई से ही 584 मरीज मिले हैं, जबकि रायगढ़ जिले के पनवेल में एक रोगी की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में 1,142 मरीज स्वस्थ हुए और राज्य में अब तक 79,13,209 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,148 है।

देश के कोरोना मामलों में आई गिरावट

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना के ताजा आंकड़ें पेश किए गए जिनके अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 8,813 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 29 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि इस दौरान 15,040 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। भारत में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या पहले से घटकर 1 लाख 11 हजार 252 रह गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4,356 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

India Corona Update: कोरोना मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में आए 8,813 नए केस, 29 की मौत