Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra: शिवसेना UBT विधायक रवींद्र वायकर के यहां ED की छापेमारी, उद्धव ठाकरे के हैं करीबी

Maharashtra: शिवसेना UBT विधायक रवींद्र वायकर के यहां ED की छापेमारी, उद्धव ठाकरे के हैं करीबी

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के विधायक रवींद्र वायकर के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि वायकर के 7 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी जोगेश्वरी इलाके में बीएमसी की भूमि पर एक लक्जरी होटल के कथित निर्माण के संबंध के में शिवसेना (यूबीटी) विधायक के […]

(InKhabar Breaking News)
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2024 15:15:49 IST

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के विधायक रवींद्र वायकर के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि वायकर के 7 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी जोगेश्वरी इलाके में बीएमसी की भूमि पर एक लक्जरी होटल के कथित निर्माण के संबंध के में शिवसेना (यूबीटी) विधायक के यहां छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि रवींद्र वायकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफी करीबी हैं. ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी को लेकर उद्धव गुट भड़क गया है.