Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: फल व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत, पूर्व मंत्री ने जताई शोक संवेदना

महाराष्ट्र: फल व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत, पूर्व मंत्री ने जताई शोक संवेदना

मुंबई: महाराष्ट्र के रामनगर में फल खरीदने आए व्यापारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. बता दें कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। क्या है पूरा मामला? एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि शास्त्रीनगर धर्माबाद निवासी बाबू मियां के 52 वर्षीय पुत्र हामिद फल खरीदने […]

Nainital News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2023 08:22:59 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के रामनगर में फल खरीदने आए व्यापारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. बता दें कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि शास्त्रीनगर धर्माबाद निवासी बाबू मियां के 52 वर्षीय पुत्र हामिद फल खरीदने के लिए महाराष्ट्र के रामनगर में आया था. बीते मंगलवार की रात अचानक हामिद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनके साथियों ने इलाज के लिए उन्हें रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. इस संबंध में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

समाजसेवी केशव कांडपाल नहीं रहे

इधर सतपाल महाराज आश्रम बिंदुखत्ता के प्रमुख भक्त इंदिरानगर के रहने वाले 84 वर्षीय केशव दत्त कांडपाल का बीते बुधवार को निधन हो गया. आपको बता दें कि केशव दत्त कांडपाल के निधन पर महात्मा सत्यबोधानंद, कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व विधायक नवीन दुमका, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, अजय उप्रेती समेत पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक