Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: पुणे भीषण सड़क हादसा में तीन की मौत, एक घायल

महाराष्ट्र: पुणे भीषण सड़क हादसा में तीन की मौत, एक घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर तालुका के निकट एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल अवस्था में है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है. पुलिस के अनुसार आज सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने बाद एक टेम्पो […]

pune road accident
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2024 20:56:33 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर तालुका के निकट एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल अवस्था में है. इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है. पुलिस के अनुसार आज सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने बाद एक टेम्पो से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक घायल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुणे ग्रामीण पुलिस का कहना है कि पुणे के मंचर तालुका के निकट एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद कार ने एक टेम्पो से टकरा गई. यह भीषण हादसा आज सुबह पुणे-नासिक राजमार्ग पर हुआ है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उपचार के लिए घायल को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज चल रही है।

पुणे में भीषण सड़क हादसा

आपको बता दें कि हाल ही महाराष्ट्र के पुणे में एक और भयानक सड़क हादसा हुआ था. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा अजिरांची बाग में एक साथ तीन एक्सीडेंट होने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें आटूर से कल्याण की तरफ जा रही पिकअप ने नियंत्रण खोया दिया और ट्रक को टक्कर मार दी. वहीं मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे।

Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा