Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुझे वोट दो… मैं तुम्हारी शादी कराऊंगा! महाराष्ट्र में कुंवारों को ऐसे लुभा रहे शरद पवार के नेता

मुझे वोट दो… मैं तुम्हारी शादी कराऊंगा! महाराष्ट्र में कुंवारों को ऐसे लुभा रहे शरद पवार के नेता

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का धुआंधार प्रचार जारी है. इस बीच मराठवाड़ा क्षेत्र के एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने वोटर्स से अनोखा वादा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे विधायक बनते हैं तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी कुंवारे लड़कों की शादी कराएंगे. […]

Rajesaheb Deshmukh
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2024 22:00:22 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों का धुआंधार प्रचार जारी है. इस बीच मराठवाड़ा क्षेत्र के एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने वोटर्स से अनोखा वादा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे विधायक बनते हैं तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी कुंवारे लड़कों की शादी कराएंगे.

दुल्हन न मिल पाने की है समस्या

जानकारी के मुताबिक मराठवाड़ा के बीड जिले की परली सीट पर विवाह योग्य युवकों को दुल्हन न मिल पाने की बड़ी समस्या है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने लोगों से वादा किया है कि अगर वह विधायक चुने जाते हैं तो वह विधानसभा क्षेत्र के सभी कुंवारे लड़कों की शादी करवाएंगे.

राजेसाहेब देशमुख का पूरा बयान

एनसीपी (शरद गुट) के उम्मीदवार राजेसाहेब देशमुख ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं विधायक बना तो सभी कुंवारे लड़कों की शादी कराऊंगा. हम युवाओं को रोजगार देंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार धनंजय मुंडे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास खुद कोई काम नहीं है. वो दूसरों को क्या काम देंगे.

यह भी पढ़ें-

शिंदे-फडणवीस के साथ रहकर उद्धव-शरद की मदद कर रहा ये नेता! बीजेपी को भनक तक नहीं