जम्मू-कश्मीर. कश्मीर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. मंगलवार को आतंकवादियों ने कश्मीर में हमला लिया, इस हमले में कश्मीरी पंडित और मशहूर फार्मेसी बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू ( Makhanlal Bindru death ) की भी मौत हुई है. बिंदरू की मंगलवार को ही लाल चौक के स्थित उनके परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा आतंकियों ने दो अन्य जगहों पर भी हमला किया, जिनमें दो अन्य की मौत हुई है.
कश्मीर में आतंकवादियों के हमले के बाद माखनलाल बिंदरू की बेटी ने आतंकवादियों को ललकारते हुए कहा, “मेरे पिता एक कश्मीरी पंडित हैं, वह कभी नहीं मरेंगे। आतंकी सिर्फ शरीर को मार सकते हैं, मेरे पिता हमेशा आत्मा के रूप में जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो सामने आओ, तुम लोग केवल पत्थर फेंक सकते हो या पीछे से गोली चला सकते हो। तुमने एक शरीर उड़ा दिया लेकिन मैं अपने पिता की बेटी हूं, हिम्मत हो तो आओ मेरा सामना करो और मुझसे बातचीत करो। मैं एक एसोसिएट प्रोफेसर हूं, मेरे पिता ने साइकिल से शुरुआत की, मेरा भाई मधुमेह रोग विशेषज्ञ है, मेरी मां दुकान में बैठती है, यही माखन लाल बिंदू ने हमें बनाया है। वह फाइटर थे, वह कभी मर नहीं सकते।” बता दें इस मामले को लेकर वहां पर कोहराम मचा है और स्थानीय निकाय ने उनके नाम पर सड़क व चौराहे का नाम रखने का फैसला किया है.