Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • शादी टूटने से नाराज था युवक, पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर चाकू से किए कई वार

शादी टूटने से नाराज था युवक, पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर चाकू से किए कई वार

दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर उसे चाकू से गोद डाला. युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या की कोशिश के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi Man ex-fiance stabs police
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 11:34:25 IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर के घर में घुसकर उसे चाकू से गोद डाला. युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस ने आरोपी युवक को हत्या की कोशिश के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

घटना बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की है. आरोपी का नाम लकी है और वह जखीरा इलाके का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़ साल पहले शिल्पा (बदला हुआ नाम) और लकी की शादी तय हुई. दोनों की सगाई हो चुकी थी. लकी कुछ काम नहीं करता था. इसी साल के अंत में दोनों की शादी होने वाली थी मगर शिल्पा के परिजनों ने लकी के साथ शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. बीते 30 जनवरी को उन्होंने शादी तोड़ दी. ए़डीसीपी राजेंद्र सागर ने बताया कि शादी टूटने के बाद लकी अक्सर शिल्पा को परेशान करने लगा और उसपर शादी करने का दबाव बनाने लगा.

शिल्पा हर बार शादी से इनकार करती तो वह उसे कॉल और मैसेज करके परेशान करने लगा. वह आए दिन शिल्पा को आते-जाते तंग करता और अंजाम भुगतने की धमकी देता था. लकी शिल्पा से कहता था कि अगर वह उसकी नहीं हुई तो उसे किसी और की भी नहीं होने देगा. शिल्पा के परिजनों ने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया. शनिवार रात लकी अचानक शिल्पा के घर में घुस गया और शिल्पा को जबरन पकड़कर किचन में ले गया. लकी ने किचन अंदर से बंद कर लिया और वही रखे चाकू से शिल्पा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

शिल्पा के परिजनों ने किचन का दरवाजा तोड़कर लकी को काबू में किया. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और लकी को पकड़ लिया. लकी की जमकर पिटाई करने के बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरी ओर बुरी तरह लहूलुहान शिल्पा को उसके पिता नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. शिल्पा के हाथ और गले पर चाकू से कई वार किए गए थे. डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है. पुलिस ने शिल्पा के परिजनों की तहरीर पर लकी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस शिल्पा के होश में आते ही उसके बयान दर्ज करने की बात कह रही है.

दिल्ली: कलह के चलते 21 बार चाकू से गोदकर की थी पत्नी की हत्या, दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Tags