Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • INA Market: INA मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 लोग हुए घायल

INA Market: INA मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 लोग हुए घायल

INA मार्केट में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 लोग हुए घायल Massive fire breaks out in fast food restaurant in INA Market, 6 people injured

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2024 09:49:51 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मशहूर आईएनए मार्केट के एक रेस्टोरेंट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. इस घटना में छह लोगों के घायल होने की खबर है. फायर ब्रिगेड की बहुत सारी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. आग लगने से आस-पास में हड़कंप मच गया।

आग लगने की वजह

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के मुताबिक, आग मार्केट में एक फास्ट फूड रेस्तरां में लगी आग कुछ ही देर में आसपास के रेस्तरां में फैल गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. दिल्ली फायर सर्विस के मनोज महलावत ने कहा, ”आग लगने के बाद एक रेस्तरां की छत का एक हिस्सा भी गिर गया. इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को सोमवार सुबह 3.20 बजे मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर तुरंत पहुंची. अधिकारी ने बताया कि किस वजह से आग लगी है ये कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. रेस्टोरेंट में जरूरत से अधिक कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे, जिससे से कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

 हादसे में इतने लोगों हुए घायल

बता दें कि इस हादसे में 4 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 3.30 बजे की है. इस दौरान दुकानें बंद थीं और कर्मचारी सो रहे थे. उन्हें पता ही नहीं चला कि कब आग लग गई. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. कुछ लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also read…

Ola Electric IPO: इस हफ्ते खत्म होगा Ola Electric के IPO का इंतजार, दुनिया भर के कई बड़े निवेशकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया