Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मथुरा: बारिश की वहज से टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से एक की मौत, दो झुलसे

मथुरा: बारिश की वहज से टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से एक की मौत, दो झुलसे

लखनऊ: बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को बिजली का तार टूटकर गिर गया. इस तार के टूटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 छात्र बुरी तरह से झुलस गए। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के नगला खेमा […]

Mathura news
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2023 09:04:59 IST

लखनऊ: बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को बिजली का तार टूटकर गिर गया. इस तार के टूटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 छात्र बुरी तरह से झुलस गए।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के नगला खेमा में यह हादसा हुआ है. यहां बारिश की वजह से बिजली का तार टूटकर गिर गया. इसी वक्त यहां से जमुनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार सुबह टाउनशिप में लगने वाले मंगल बाजार में बैग बेचने जा रहे थे. उनके साथ छोटा भाई आकाश और उसका दोस्त सुनील भी था।

इसी दौरान रास्ते में नगला खेमा के निकट भारी बारिश होने की वजह से तीनों एक दीवार के पास खड़े हो गए. तभी ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन तार में अचानक चिंगारी उठी और एक तार टूटकर तीनों पर गिर पड़ा। इसमें मोहित की मौत हो गई, जबकि सुनील और आकाश बुरी तरह से झुलस गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सुनील और आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया।

एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में विद्युत निगम के एक्सईएन सिद्धार्थ रंजन ने मृतक के परिजन को विद्युत निगम से मदद राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है. इंस्पेक्टर ललित कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत निगम के खिलाफ मृतक युवक के पिता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है।

विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने पर विवाद जारी, दिल्ली के थाने में दर्ज हुई शिकायत