Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP News: 81 करोड़ से अधिक गरीब सरकारी अन्न के मोहताज, मायावती ने कहा- ये आजादी का सपना नहीं था

UP News: 81 करोड़ से अधिक गरीब सरकारी अन्न के मोहताज, मायावती ने कहा- ये आजादी का सपना नहीं था

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि लगभग 140 करोड़ की बड़ी आबादी वाले भारत के गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, अतिपिछड़ों समेत उपेक्षित बहुजनों के मसीहा और देश के मानवतावादी […]

(Mayawati)
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2023 12:18:22 IST

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनको पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्घांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि लगभग 140 करोड़ की बड़ी आबादी वाले भारत के गरीबों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, अतिपिछड़ों समेत उपेक्षित बहुजनों के मसीहा और देश के मानवतावादी समतामूलक संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

81 करोड़ लोग सरकारी अन्न के मोहताज

मायावती ने आगे कहा कि किन्तु देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को पेट पालने के लिए सरकारी अन्न के मोहताज होने जैसा जीवन बना देने की दुर्दशा न यह आजादी का सपना था और न ही देश के लिए कल्याणकारी संविधान बनाते समय बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने सोचा था, यह स्थिति अत्यंत-दुःखद है। उन्होंने आगे कहा कि देश में रोटी-रोजी के अभाव एवं महंगाई की मार के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं लेकिन खर्चा रुपया होने के कारण गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, किसान, मध्यम वर्ग समेत सभी मेहनतकश समाज की हालत त्रस्त और चिन्तनीय है।

पीएम ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के अंदर उम्मीद जगाई है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और अन्य नेताओं ने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी।