Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एमसीडी ने दिया दिवाली गिफ्ट, पांच हजार सफाई कर्मचारियों होंगे नियमित

एमसीडी ने दिया दिवाली गिफ्ट, पांच हजार सफाई कर्मचारियों होंगे नियमित

नई दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले सप्ताह पांच हजार संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जयंती के मौके पर कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार की तरफ […]

Delhi Mayor Shelly Oberoi
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2023 11:34:58 IST

नई दिल्ली: दिवाली से पहले दिल्ली के सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) अगले सप्ताह पांच हजार संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जयंती के मौके पर कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार की तरफ से ये उपहार है. आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव के दौरान केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अस्थायी सफाई कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था।

मेयर शैली ओबेरॉय ने क्या कहा?

इससे पहले रोहिणी सेक्टर 23 में मेयर ने सड़कों और नालियों के निर्माण की कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान में मेयर शैली ओबेरॉय के हवाले से कहा गया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रोहिणी में पॉलीक्लिनिक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने की योजना है. बयान में कहा गया है कि सामुदायिक भवन बनाने का काम इलाके में तेज किया जाएगा. मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू करने के लिए जमीन की पहचान करने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं रोहिणी में अपने पार्क सुधार परियोजना के हिस्से में एमसीडी सभी पार्कों में स्ट्रीट लाइट, बेंच और हाई मास्ट लाइट लगाएगी।

अगले 2-3 साल में दिल्ली और बेहतर बनेगी

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि रोहिणी को विकसित करने के लिए एमसीडी प्रतिबद्ध है. एमसीडी क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. ओबरॉय ने कहा कि पिछले 15 साल में क्षेत्र में कोई काम नहीं किया गया लेकिन केजरीवाल सरकार इसे बदल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले दो से तीन साल में एक बेहतर तस्वीर सामने आएगी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन