Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लूट कर के भाग रहे बदमाशों से भीड़ गई छात्रा, वीडियो वायरल

लूट कर के भाग रहे बदमाशों से भीड़ गई छात्रा, वीडियो वायरल

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक छात्रा गुंडों से भीड़ गई, दरअसल, छात्रा कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशोंसे भीड़ गई. इस दौरान छात्रा ने बदमाशों का कॉलर पकड़कर उन्हें बाइक से गिरा दिया. हालांकि छात्रा के भिड़ने के बाद भी बदमाश कुंडल लेकर फरार हो गए लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2022 21:04:06 IST

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक छात्रा गुंडों से भीड़ गई, दरअसल, छात्रा कुंडल लूटकर भाग रहे बदमाशोंसे भीड़ गई. इस दौरान छात्रा ने बदमाशों का कॉलर पकड़कर उन्हें बाइक से गिरा दिया. हालांकि छात्रा के भिड़ने के बाद भी बदमाश कुंडल लेकर फरार हो गए लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब छात्रा बदमाशों से भिड़ी तो बुजुर्ग महिला और उसकी पोती दोनों ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, घटना के तकरीबन छह घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेरठ के लालकुर्ती इलाके का है, और शनिवार की शाम 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष अपनी पोती रिया के साथ बाजार जा रही थीं जिस दौरान दो बाइक सवार बदमाश तेज़ रफ्तार के साथ आए और संतोष के कुंडल छीनकर भागने लगे.
इस दौरान फुर्ती दिखाते हुए रिया ने कॉलर पकड़कर बदमाशों को बाइक से गिरा दिया. संतोष और रिया ने शोर मचाते हुए लोगों से मदद भी मांगी लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया, इसी दौरान बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गए.

यह पूरी घटना बाज़ार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फ़िलहाल घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लगभग छह घंटे के बाद देर रात दोनों बदमाशों की घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात

FIFA WC 2022: फीफा पर पुर्तगाल के खिलाड़ियों का बड़ा आरोप, कहा- अर्जेंटीना को ट्रॉफी देने की हो रही साजिश