Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नाबालिग बेटे ने लिया मां की मौत का बदला, मोमोज बेचने वाले की हत्या की, जानें पूरा मामला

नाबालिग बेटे ने लिया मां की मौत का बदला, मोमोज बेचने वाले की हत्या की, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रीति विहार में मोमोज बेचने वाले की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। प्रीति विहार थाना पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नाबालिग हत्यारे को तीन घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है। हत्यारा वारदात से पहले अपनी मां के साथ इसी मोमोज बेचने वाले के यहां काम करता […]

Minor Killed Momos Vendor
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2024 15:06:37 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रीति विहार में मोमोज बेचने वाले की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। प्रीति विहार थाना पुलिस के मुताबिक, उन्होंने नाबालिग हत्यारे को तीन घंटे के अंदर ही पकड़ लिया है। हत्यारा वारदात से पहले अपनी मां के साथ इसी मोमोज बेचने वाले के यहां काम करता था।

मां की मौत का लिया बदला

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम कपिल है। इस वारदात से पहले नाबालिग आरोपी अपनी मां के साथ मोमोज बेचने वाले के यहां काम करता था। दरअसल, इसी दुकान पर काम करने के दौरान आरोपी की मां की करंट लगने से मौत हो गई थी। वह अपनी मां की मौत का जिम्मेदार कपिल को मानता था। वह कपिल से अपनी मां की मौत का बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने कपिल की हत्या कर दी।

चाकू से मारकर की हत्या

मंगलवार को मौका मिलते ही नाबालिग ने कपिल पर चाकू से हमला कर दिया। उसने कपिल पर कई वार किए। कपिल को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक कपिल नेपाल का रहने वाला था। वह जगतपुरी इलाके में अकेला रहता था। अस्पताल पहुंचने पर एमएलसी से पता चला कि कपिल को कई बार चाकू घोंपा गया है।

CCTV से हुआ खुलासा

प्रीति विहार थाना पुलिस ने बीएनएस धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच के बाद पुलिस ने 15 साल के नाबालिग को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कपिल की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। नाबालिग आरोपी का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Also Read-यूपी में 2017 से पहले भेड़ियों का था आतंक, योगी बोले- नौकरी के नाम पर वसूली करते थे चाचा-भतीजा

सरकारी पदों को भरेंगे, आयू सीमा कम करेंगे…रामबान में राहुल ने किए कई बड़े वादे