Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mizoram Election: ‘750 रुपए में देंगे LPG सिलेंडर, 15 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस’, कांग्रेस ने मिजोरम के लिए जारी किया घोषणापत्र

Mizoram Election: ‘750 रुपए में देंगे LPG सिलेंडर, 15 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस’, कांग्रेस ने मिजोरम के लिए जारी किया घोषणापत्र

नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर ₹750 पर एलपीजी सिलेंडर, 2 हजार रुपये प्रतिमाह की पुरानी पेंशन, 15 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने जैसे कई कल्याणकारी वादे किए हैं। मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रोनाल्ड […]

congress
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2023 11:08:55 IST

नई दिल्ली। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में सत्ता में आने पर ₹750 पर एलपीजी सिलेंडर, 2 हजार रुपये प्रतिमाह की पुरानी पेंशन, 15 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज देने जैसे कई कल्याणकारी वादे किए हैं। मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रोनाल्ड सापा तलाई ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में एक ऐसी सरकार बनाएगी जो कुशल, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होगी।

स्टार्टअप फंडिंग का वादा

घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस सरकार राज्य में कनेक्टिविटी, हवाई अड्डे, बिजली आदि जैसे बेहतर बुनियादी जरूरतों के विकास पर भी काम करेगी। इसके अलावा घोषणापत्र में कहा गया कि किसानों और उद्यमियों के लिए कांग्रेस सरकार स्टार्टअप फंडिंग का प्रावधान करेगी। कांग्रेस ने वादा किया कि सरकार बनने पर कांग्रेस युवा मिज़ो उद्यमी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। मिजोरम के युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखेगी।

वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का ऐलान

घोषणापत्र में आगे वादा किया गया है कि जिन परिवारों में कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है, उनके लिए हमारी सरकार 15 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देगी।
असाध्य रोगियों के लिए सरकार 5 करोड़ का बजट भी रखेगी। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह किया जाएगा।