Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mizoram Election: मिजोरम में शाम चार बजे तक होगा मतदान, जानिए अब तक का वोटिंग प्रतिशत

Mizoram Election: मिजोरम में शाम चार बजे तक होगा मतदान, जानिए अब तक का वोटिंग प्रतिशत

आइजोल: मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा हैं. सभी 40 सीटों पर खड़े 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं. 8 लाख से अधिक मतदाता राज्य में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर […]

mizoram election 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2023 12:25:35 IST

आइजोल: मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा हैं. सभी 40 सीटों पर खड़े 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 16 महिलाएं भी शामिल हैं. 8 लाख से अधिक मतदाता राज्य में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान से पहले बांग्लादेश से लगी 318 किलोमीटर लंबी सीमा और म्यांमार से लगी 510 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है. राज्य में शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा।

मिजोरम में किस पार्टी ने कितने उम्मीदवार उतारे?

मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम), सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 4 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. इसके अलावा 27 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हैं।

मिजोरम में 11 बजे तक 27.72% मतदान

मिजोरम विधानसभा चुनाव में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं सुबह 11 बजे तक राज्य की 40 सीटों पर 27.72 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

मिजोरम कांग्रेस प्रमुख ने डाला वोट

आइजोल के वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र में मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने वोट डाला।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन