Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Panchayat 3 के विधायक बने छत्तीसगढ के SP, ‘गो कबूतर गो’ बोलने पर नहीं उड़ा पंछी तो लोगों ने लिए मजे

Panchayat 3 के विधायक बने छत्तीसगढ के SP, ‘गो कबूतर गो’ बोलने पर नहीं उड़ा पंछी तो लोगों ने लिए मजे

नई दिल्ली: ‘पंचायत 3’ के तीसरे सीजन का वायरल ‘गो कबूतर गो’ सीन तो अपको याद ही होगा। असल जिंदगी में भी यह घटना छत्तीसगढ़ में हुई। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कबूतर उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनमें […]

Chhattisgarh SP Pigeon flying
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 09:31:01 IST

नई दिल्ली: ‘पंचायत 3’ के तीसरे सीजन का वायरल ‘गो कबूतर गो’ सीन तो अपको याद ही होगा। असल जिंदगी में भी यह घटना छत्तीसगढ़ में हुई। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कबूतर उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनमें से एक कबूतर उड़ नहीं पाया और जमीन पर गिर गया।

एसपी का ‘गो कबूतर गो ‘ हुआ फेल 

यह घटना मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हुई। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरजा शंकर जायसवाल और कई गणमान्य लोगों को शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक चिन्ह आसमान में कबूतर उड़ाने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहाँ सारे कबूतर उड़ गए, वहीं एसपी जायसवाल द्वारा छोड़ा गया कबूतर नहीं उड़ पाया और जमीन पर गिर गया।

लोगों ने लिए मजे

इस घटना को कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और जल्द ही यह सोशल मीडिया पर सामने आ गई। यूजर्स ने इस मोमेंट को ‘पंचायत 3’ के एक मशहूर सीन से जोड़ा, जिसमें पंकज झा द्वारा निभाया गया एमएलए मोहले नामक किरदार एक कार्यक्रम के दौरान कबूतर को उड़ाने का प्रयास करता है, लेकिन वह बेजान होकर जमीन पर गिर जाता है। लोगों ने इस पल के खूब मजे लिए। ‘पंचायत’ का सीन मीम सनसनी बन गया, और छत्तीसगढ़ में हुई वास्तविक घटना ने इस पल की यादों को फिर से ताजा कर दिया।