Narendra Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। पीएम करीब 2 घंटे वहां रहे, जिसमें SPG ने उन्हें घेर कर रखा। वैसे तो प्रधानमंत्री के आने पर VVIP प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है। आम लोगों की एंट्री बंद कर दी जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। 29 जनवरी को हुए भगदड़ के बाद पीएम ने स्मार्ट तरीके से महाकुंभ में एंट्री ली।
प्रधानमंत्री के दो घंटे के दौरे में न तो ट्रैफिक बदलना पड़ा और न ही आम लोगों का स्नान रोका गया। ये हुआ कैसे आइए जानते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट तक एयरक्राफ्ट से पहुंचे। फिर अरैल में DPS स्कूल के अंदर बने हेलिपैड तक हेलिकॉप्टर से आए। इसके बाद स्कूल से अरैल घाट कार से पहुंचे। अरैल घाट से त्रिवेणी संगम स्टीमर से आये। संगम में डुबकी लगाकार, पूजा अर्चना करके फिर उसी रुट से वापस लौट गए।
प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें…. pic.twitter.com/BMf9NBsfzl
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाकार सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। साथ में उन्होंने लिखा है कि प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे। प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें .
बुर्के के अंदर से खेल कर रही मुस्लिम महिलाएं, दिल्ली के सीलमपुर में भारी बवाल