Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mohan Bhagwat on Sabrimala: वीएचपी की धर्मसंसद में बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत- सबरीमाला में श्रीलंका से लाकर लोगों को घुसाया जा रहा

Mohan Bhagwat on Sabrimala: वीएचपी की धर्मसंसद में बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत- सबरीमाला में श्रीलंका से लाकर लोगों को घुसाया जा रहा

Mohan Bhagwat on Sabrimala: वीएचपी की धर्म संसद में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि सबरीमाला में कोई जाना नहीं चाहता. लोगों को श्रीलंका से लाकर सबरीमाला में घुसाया जा रहा है.

VHP Dharma Sansad
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2019 15:28:50 IST

प्रयागराज. विश्व हिंदू परिषद के धर्मसंसद में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने गुरुवार को सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपनी राय रखी. प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में आरएसएस चीफ ने कहा, उसकी अपनी परंपरा रहती है, लेकिन देशभर के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान इससे आहत होगा, ये विचार कोर्ट ने नहीं किया.

भागवत ने कहा, कोर्ट का कहना है कि महिला अगर प्रवेश चाहती है तो करने दिया जाए. अगर किसी को रोका जाता है तो उसको सुरक्षा देकर जहां से सब दर्शन करते हैं, वहां से ले जाना चाहिए. लेकिन कोई जाना नहीं चाह रहा है इसलिए श्रीलंका से लाकर, पीछे के दरवाजे से घुसाया जा रहा है. भागवत ने कहा कि राजनीतिक फायदों के लिए समाज को तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं. हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है. समाज अनुभवहीन है, उसे शिक्षित करने की जरूरत है.

भारतीय समाज को तोड़ने की कोशिश वर्षों से हो रही है. अगर हिंदू एकजुट रहते हैं तो कोई ताकत उन्हें नहीं तोड़ सकती. भागवत ने बयान में कहा, ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मलयालम भाषी आबादी सबरीमाला में औरतों के घुसने का विरोध कर रही है और बाकी देश को उससे कोई लेना-देना नहीं है. यह सच नहीं है. पूरा हिंदू समाज इससे लड़ रहा है. गौरतलब है कि वीएचपी की धर्मसंसद 31 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी. इसमें 5 हजार संत शामिल हुए हैं. धर्म संसद में राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. 

Yogi Adityanath Meets Mohan Bhagwat: वीएचपी की धर्म संसद से पहले प्रयागराज में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले योगी आदित्यनाथ

Kumbh VHP Meeting: कुंभ में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय धर्म संसद आज से शुरू, अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा

 

Tags