Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोनालिसा की चमकी किस्मत, एक साथ साइन की दो-दो फिल्में, बॉलीवुड की बनी हेरोईन

मोनालिसा की चमकी किस्मत, एक साथ साइन की दो-दो फिल्में, बॉलीवुड की बनी हेरोईन

कजरारे नैनों वाली मोनालिसा महाकुंभ से सीधा लाइमलाइट की दुनिया में आ रही है। महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत ऐसे चमकी है वो रातों रात स्टार बन गई हैं। सामने आए वीडियो में मोनालिसा को मणिपुर में हुई घटना पर आधारित बनने वाली फ़िल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने साइन कर लिया है।

Monalisa Bhosale got bollywood filmMonalisa Bhosale got bollywood film
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2025 13:44:06 IST

नई दिल्ली: कजरारे नैनों वाली मोनालिसा महाकुंभ से सीधा लाइमलाइट की दुनिया में आ रही है। महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत ऐसे चमकी है वो रातों रात स्टार बन गई हैं। बता दें मोनालिसा ने एक साथ-साथ दो-दो फिल्में साइन की है. इसी बीच उनका एक डायरेक्टर के साथ वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फिल्म के बारे में बताया गया है और ये भी कहा गया है कि मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

मोनालिसा बनी हीरोइन

सामने आए वीडियो में मोनालिसा को मणिपुर में हुई घटना पर आधारित बनने वाली फ़िल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने साइन कर लिया है। मोनालिसा ने सनोज मिश्रा से यह भी कहा है कि वो अपने रोल के लिए बहुत मेहनत करेंगी। सोशल मीडिया पर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद बताया कि वे मोनालिसा के परिवार से मिले है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैं मोनालिसा को फिल्म में अच्छे से प्रेजेंट करूंगा। मोनालिसा का भविष्य मुझे फिल्मों में बनाना है। मैं उनके परिवार वालों से मिला, वे बहुत भोले लोग हैं। मोनालिसा मेहनत करने के लिए भी तैयार है। वो अभी बच्ची है उसको तैयार करना हमारी जिम्मेदारी हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

किस रोल में दिखेंगी मोनालिसा

मोनालिसा मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नज़र आएगी। इस फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है। सनोज मिश्रा जाने माने डायरेक्टर हैं। उन्होंने इससे पहले राम जन्मभूमि, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, काशी टू कश्मीर जैसी फिल्में बनाई हैं। जानकारी के मुताबिक डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी। हालांकि मोनालिसा की दूसरी फिल्म कौन सी होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अब देखना ये होगा कि बॉलीवुड और दर्शक मोनालिसा को अपनाते है या नहीं।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने जादुई आंखों वाली मोनालिसा को बनाया सहारा, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात