Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोरबी के बाद कर्नाटक में बड़ा हादसा, 100 लोगों की भीड़ पर गिरा रथ टेम्पल! वीडियो

मोरबी के बाद कर्नाटक में बड़ा हादसा, 100 लोगों की भीड़ पर गिरा रथ टेम्पल! वीडियो

बेंगलुरु. कर्नाटक में मंगलवार को एक टेम्पल उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, यहां मंदिर के एक रथ का बड़ा हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया, कहा जा रहा है कि रथ का एक पहिया टूट गया था जिसके चलते ये दुर्घटना हुई. राज्य के चामराजनगर में रथोत्सव या रथ उत्सव […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2022 21:11:28 IST

बेंगलुरु. कर्नाटक में मंगलवार को एक टेम्पल उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, दरअसल, यहां मंदिर के एक रथ का बड़ा हिस्सा टूटकर श्रद्धालुओं के ऊपर गिर गया, कहा जा रहा है कि रथ का एक पहिया टूट गया था जिसके चलते ये दुर्घटना हुई. राज्य के चामराजनगर में रथोत्सव या रथ उत्सव के मौके पर जुलूस में भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिस दौरान ये हादसा हुआ. कर्नाटक के श्री वीरभद्रेश्वर मंदिर के रथ का एक हिस्सा पलटकर श्रद्धालुओं पर गिर गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ है, ये घटना चामराजनगर जिले के चन्नप्पनपुरा गांव की बताई जा रही है.

ऐसे हुआ हादसा

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रथ का एक हिस्सा श्रद्धालुओं पर गिर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रथ ने एक पहिया टूट जाने के बाद अपना संतुलन खो दिया और देखते ही देखते लगभग 100 लोगों की भीड़ पर जा गिरा, बताया जा रहा है कि लोग रथ के साथ जुलूस निकालकर धूम-धाम से उत्सव निकाल रहे थे. राहत की बात है कि घटनास्थल से अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

हालांकि, ये इस तरह की पहली घटना है जब भीड़ पर ऐसे कोई रथ टेम्पल गिर गया हो. अप्रैल महीने में इसी तरह के एक जुलूस में तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया था, तब राज्य के तंजावुर जिले में रथोत्सव के दौरान रथ के मंदिर का एक हिस्सा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया था, इस हादसे में 11 बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई थी.

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी