भोपाल। शिवपुरी के पिछोर में पहुंचे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान गए तो हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राहुल ने दूसरे धर्म पर सवाल क्यों नहीं उठाया? उन्होंने आगे कहा कि आपने हमारी जनगणना की बात की, हमारी कैटेगरी क्या है, जातियों के अंदर से उपजातियां क्या हैं। मिश्रा ने आगे कहा कि यह हमारी जनगणना की बात करते हैं, अगर दूसरे की बात की तो सिर तन से जुदा हो जाएगा, यह सोचो। उन्होंने कहा कि यह यहां आए तो भगवा को आतंकवाद बताया।
उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन का एक व्यक्ति है, वह बोल रहा है कि सनातन तो डेंगू है, मच्छर है आखिर ये सारे प्रहार सनातन पर क्यों हो रहे हैं। नरोत्तम ने आगे कहा कि विचार करना एक तरफ तो वह पार्टी है, जो आपको जातियों में बांटकर देश को तोड़ना चाहती है, यह मुसलमान को बीजेपी का डर दिखाकर संगठित रखना चाहती है। उन्होंने बताया कि आप केवल कमल के फूल को देखो, मैं वादा करता हूं कि अगर आधी रात को भी आप मेरे घर का दरवाजा खटखटाओगे तो मैं आपके लिए हमेशा तैयार रहूंगा।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहा था कि उनकी सरकार यदि सत्ता में आई तो किसानों का दो लाख का कर्ज 10 दिन के अंदर माफ करेंगे। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो हम सीएम बदल देंगे, यह उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कहलवाया था। नरोत्तम ने कहा कि लेकिन वह कमलनाथ को तो नहीं बदल पाए, लेकिन कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही बदलवा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हट गए, अगर वह 10 दिन में सीएम बदलते तो महीने में कम से कम तीन बदलते और अगर 15 महीना सरकार रही तो 45 सीएम हो जाते।