Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP Election 2023: मतगणना से पहले तक सभी जिलों में दिन में दो बार होगा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

MP Election 2023: मतगणना से पहले तक सभी जिलों में दिन में दो बार होगा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

भोपाल: तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी. वहीं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को उम्मीदवार की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र लाया जाएगा. मतगणना से पहले तक स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन दो बार निरीक्षण होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 22 नवंबर को रायसेन और विदिशा की […]

MP Election 2023
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2023 13:55:23 IST

भोपाल: तीन दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी. वहीं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को उम्मीदवार की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र लाया जाएगा. मतगणना से पहले तक स्ट्रांग रूम का प्रतिदिन दो बार निरीक्षण होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 22 नवंबर को रायसेन और विदिशा की व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।

मतदान के बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को उम्मीदवार या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में रखा गया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता कई स्थानों पर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश

सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को प्रतिदिन निरीक्षण कर वे स्वयं रिपोर्ट भेजें. वे स्वयं 22 नवंबर को रायसेन और विदिशा पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं जो 24 घंटे निगरानी कर रहे है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन