Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP Election 2023: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए 29 उम्मीदवार, अभिनेत्री चाहत पांडे को मिला टिकट

MP Election 2023: आम आदमी पार्टी ने घोषित किए 29 उम्मीदवार, अभिनेत्री चाहत पांडे को मिला टिकट

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार रात दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 29 नाम हैं। भोपाल की दो सीटें तो इंदौर जिले की तीन सीट पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया […]

aap
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2023 07:08:52 IST

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार रात दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 29 नाम हैं। भोपाल की दो सीटें तो इंदौर जिले की तीन सीट पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। दूसरी लिस्ट में बीजेपी छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाली पूर्व विधायक ममता मीणा को चाचौड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा द्वारा चाचौड़ा से प्रियंका मीणा को टिकट देने के बाद ममता मीणा ने बगावत कर दी थी और आप में शामिल हो गई थी।

शाम को सदस्यता, रात में उम्मीदवार

आप ने भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से पूर्व पार्षद मोहम्मद सऊद को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सऊद ने सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और देर रात उनको उम्मीदवार बना दिया गया है। आपको बता दें कि सउद ने निर्दलीय पार्षद के चुनाव में आरिफ अकील के भाई को हराया था। वहीं, रईशा मलिक को भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है।

दमोह से अभिनेत्री चाहत पांडे उम्मीदवार

दमोह विधानसभा सीट से आप ने अभिनेत्री चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चंदा किन्नर को मल्हरा से अपना उम्मीदवार बनाया है।