भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने अपने ही पड़ोसी को रस्सी से बांधकर जूते-चप्पल और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीहोर गांव निवासी मनीष पचौरी पर उसके पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों को मोबाइल चोरी का शक था। इसी शक के चलते रामसेवक कुशवाहा, हाकिम कुशवाहा और सतीश कुशवाहा नाम के युवकों ने मनीष को पकड़ लिया और जबरन अपने घर ले गए। वहां मनीष के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए गए और उसके कपड़े उतरवाकर उसे घंटों तक पीटा गया। युवक को बेल्ट, जूते और चप्पलों से बुरी तरह पीटा गया।
पिटाई के दौरान आरोपी युवक बार-बार मनीष से मोबाइल के बारे में पूछताछ करते रहे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मनीष दर्द से तड़प रहा है, लेकिन आरोपी उसे लगातार पीटते जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। हालांकि गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला बंधक बनाकर मारपीट करने का पाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़ित मनीष का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन को देख भड़के यूजर्स, बोले फिल्म को कर दिया बर्बाद!