Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुलायम का बेटा गांधी परिवार का नौकर- केशव मौर्य की ये बातें सुन तिलमिला उठेंगे अखिलेश!

मुलायम का बेटा गांधी परिवार का नौकर- केशव मौर्य की ये बातें सुन तिलमिला उठेंगे अखिलेश!

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने अचानक से पलटी मारते हुए सीएम योगी को देश का सबसे बेस्ट सीएम बताया। इसके बाद अखिलेश यादव ने […]

केशव प्रसाद मौर्य
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 11:41:27 IST

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने अचानक से पलटी मारते हुए सीएम योगी को देश का सबसे बेस्ट सीएम बताया। इसके बाद अखिलेश यादव ने उनपर निशाना साधा। अब केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को गांधी परिवार का नौकर बता दिया है।

गांधी परिवार की कर रहे चाकरी

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि धरती पुत्र मुलायम सिंह जी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव गांधी परिवार का दरबारी बन जायेगा। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे। बता दें कि इससे पहले भी केशव ने लालू और मुलायम परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि कांग्रेस को कभी जड़ से उखाड़ने का दम भरने वाले ये दोनों आज खुद ही कांग्रेस के बैसाखी बन चुके हैं। दोनों परिवार कथित गांधी परिवार के पिछलग्गू बने हुए हैं।

प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे केशव

इससे पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा था कि कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है।

क्या है UPSC लेटरल एंट्री सिस्टम और कब हुई थी शुरुआत? जानें आसान भाषा में सब कुछ