Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुस्लिम बांग्लादेशी पकड़े गए, फिर हुआ उनके साथ… क्यों आए थे वो, कहीं खुफिया तो नहीं, आखिर किसका है हाथ !

मुस्लिम बांग्लादेशी पकड़े गए, फिर हुआ उनके साथ… क्यों आए थे वो, कहीं खुफिया तो नहीं, आखिर किसका है हाथ !

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर चर्चा में बना ही रहता है. वहीं इस बार गाजियाबाद से घटना सामने आई है, जहां झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हिंदू रक्षा दल के लोगों ने पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं उनके झोपड़ी को भी आग लगा दिया.   संबंधित खबरें कथावाचक कांड […]

Hindu Raksha Dal burnt the house
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 13:56:47 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर चर्चा में बना ही रहता है. वहीं इस बार गाजियाबाद से घटना सामने आई है, जहां झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हिंदू रक्षा दल के लोगों ने पिटाई कर दी. इतनी ही नहीं उनके झोपड़ी को भी आग लगा दिया.

 

बांग्लादेश से आए थे

 

हिंदू रक्षा दल के लोगों ने उन लोगों पर आरोप लगाया कि वह लोग बांग्लादेश के मुस्लिम निवासी है और वहां से भाग के आए है. हालांकि जिनकी झोपड़ी जलाई गई, उन लोगों ने हिंदू रक्षा दल के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.

 

 

झोपड़ी जला दी गई

 

बता दें कि यह घटना शाम करीब साढ़े 7 बजे थाना इलाके मधुवन बापू धाम के आसपास गुलजार रेलवे स्टेशन के पास की है.  जहां कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी बंद कर रह रहे थे. वहीं 9 अगस्त को अचानक हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी 15–20 समर्थकों को लेकर पहुंचे और उनपर बांग्लादेशी होने के आरोप लगाया. वहीं उसके बाद उनको पीटा गाय और फिर झोपड़ी में स्थित संको को फेंका गया.  उसके बाद झोपड़ियों को तोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया.

 

पुलिस ने क्या बताया?

 

हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने बयान दिया है की  झोपडी में रहने वाले कोई भी बांग्लादेशी नहीं था.  वहीं पुलिस पुरे मामले का संज्ञान लेते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के साथ-साथ 15–20 समर्थकों पर FIR दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: अडानी का क्या रिश्ता है मोदी से, लोगों ने राहुल से पुंछा सवाल, फिर बताया जवाब….