Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • साधु के वेश में भीख मांगते पकड़े गए मुस्लिम, भगवान का नाम पूछा तो हकलाने लगें

साधु के वेश में भीख मांगते पकड़े गए मुस्लिम, भगवान का नाम पूछा तो हकलाने लगें

गांधी नगर: गुजरात के सूरत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा वस्त्रधारी तीन लोगों को साधु के रूप में भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग इन साधु वेशधारी व्यक्तियों से उनकी पहचान पर सवाल उठा रहे हैं और उनके हिन्दू होने को […]

fake monk, Viral Video, Surat, Gujrat News
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2024 21:59:04 IST

गांधी नगर: गुजरात के सूरत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा वस्त्रधारी तीन लोगों को साधु के रूप में भीख मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुछ लोग इन साधु वेशधारी व्यक्तियों से उनकी पहचान पर सवाल उठा रहे हैं और उनके हिन्दू होने को लेकर संदेह जता रहे हैं। यह घटना शनिवार 2 नवंबर 2024 को सामने आई है।

श्लोक सुनाने को कहा तो टाल दी बात

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इन तीनों व्यक्तियों ने लम्बी दाढ़ी रखी हुई है, माथे पर त्रिपुण्ड लगाया हुआ है और भगवा वस्त्र धारण किए हुए हैं। वहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उनसे संस्कृत श्लोक सुनाने को कहा, पर जवाब में उन्होंने सिर्फ “दुआ है हमारा दुआ” कहकर बात टाल दी। जब उनसे हिन्दू देवताओं के नाम पूछे गए, तो वे सिर्फ भोलेनाथ का नाम ही बता सके। इस पर वीडियो बना रहे व्यक्ति ने सवाल किया कि क्या एक देवता का नाम जानने से कोई साधु बन सकता है.

व्यक्ति ने खुद को बताया मदारी

बातचीत के दौरान इनमें से एक व्यक्ति ने खुद को खेल करने वाला मदारी बताया। तभी भीड़ में खड़े कुछ लोगों ने दावा किया कि ये तीनों व्यक्ति हिन्दू साधु नहीं बल्कि मुस्लिम हैं और इनका नाम सलमान है। एक व्यक्ति ने इनका आईडी कार्ड चेक किया तो उसमें एक का नाम वास्तव में ‘सलमान’ लिखा पाया गया, जिससे भीड़ को और भी शक हो गया।

पहले भी सामने आ चुका ऐसा ही मामला

इससे पहले 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब पुलिस ने भगवा वस्त्रधारी तीन मुस्लिम व्यक्तियों को साधु वेश में पकड़ा था। उन लोगों ने खुद को गोरखनाथ मठ से जुड़ा बताया था। जब उनसे गंगाजल पीने के लिए कहा गया, तो उन्होंने मना कर दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के बाद सूरत और गाजीपुर में साधु वेश में घूमने वाले व्यक्तियों को लेकर लोगों का शक और भी बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: JK: श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल, कल यहीं हुआ था एनकाउंटर