Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों के साथ किया ये काम, मौलाना को नहीं हुआ बर्दाश्त, उतरवाया हिजाब और करने लगा खूब…

मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों के साथ किया ये काम, मौलाना को नहीं हुआ बर्दाश्त, उतरवाया हिजाब और करने लगा खूब…

ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक युवक से बात करते समय लोगों की नजर उस पर पड़ी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2024 14:46:03 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो मुस्लिम लड़कियों के साथ सिर्फ इसलिए दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि उन्होंने हिंदू लड़कों से दोस्ती की थी. इन लड़कियों की उम्र बहुत कम थी. इसके बावजूद मौलाना ने दोनों के साथ बदसलूकी की, उनका हिजाब उतरवाया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बीच लड़कियां बार-बार वीडियो न बनाने की अपील करती रहीं, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी.

लड़की को कहा हिजाब उतारने

पूछताछ के दौरान एक मौलाना साहब हाथ में मोबाइल कैमरा ऑन करके पहुंचे और बच्ची को एक तरफ आने के लिए कहने लगे. मौलाना साहब ने लड़की को थप्पड़ मारा और हिजाब उतारने को कहा और उससे पूछताछ करने लगे. पास खड़ा लड़का उनसे बार-बार कह रहा था कि लड़की छोटी है, उसे ऐसे परेशान मत करो, लेकिन मौलाना साहब पर मॉरल पुलिसिंग का भूत सवार था. वीडियो बनाते समय वह लड़की से पूछताछ करता रहा.

वीडियो में मौलाना साहब कहते हैं, ऐ लड़की इधर आओ, इधर आओ. इस पर दूसरा शख्स उन्हें रोकता है और कहता है, ‘अरे इसकी उम्र तो देखो यार, इसकी उम्र कितनी है.’ मौलाना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लड़की से हिजाब उतारने के लिए कहते हैं. इसके बाद दूसरी लड़की को भी बुलाया जाता है. उससे पूछा गया कि ये दोनों कहां से आये हैं. लड़कियां वीडियो न बनाने के लिए कहती हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता. एक तरफ मौलाना साहब छोटी लड़की से पूछताछ कर रहे थे तो दूसरी तरफ कुछ और लोग बड़ी लड़की से पूछताछ कर रहे थे. सवाल-जवाब के बीच लोग दोनों को अपने परिवार को फोन करने की धमकी भी दे रहे थे. उनके हाथों में उपहार देखकर लोग समझ गए कि लड़कियां उपहार देने आई हैं और इसीलिए हिंदू लड़कों से बात कर रही हैं.

जानें क्या है असलियत?

ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे. तभी रास्ते में एक युवक से बात करते समय लोगों की नजर उस पर पड़ी और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों का आरोप है कि दोनों मुस्लिम लड़कियां एक हिंदू युवक से बात कर रही थी. जब मौलाना साहब और अन्य लोगों ने दोनों लड़कियों को घेर लिया और पूछताछ की तो जिस लड़के से दोनों लड़कियां बात कर रही थीं, वह भागने की कोशिश करने लगा. वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवकों को रोक लिया. उसकी बाइक की चाबी निकाल ली.

पुलिस ने लिया एक्शन

इस घटना का दो मिनट 27 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जब देवबंद पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिली तो उन्होंने लड़कियों की पहचान की, उनकी शिकायत ली और मॉरल पुलिसिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, लड़की की शिकायत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Also read…

PM मोदी कुवैत में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से होंगे सम्मानित, दिल्ली में बारिश का अलर्ट