Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुस्लिम आबादी बहुत बढ़ गई है, अब हम तुमसे सत्ता छीन लेंगे-अखिलेश के लाडले नेता ने मोदी-योगी को धमकाया

मुस्लिम आबादी बहुत बढ़ गई है, अब हम तुमसे सत्ता छीन लेंगे-अखिलेश के लाडले नेता ने मोदी-योगी को धमकाया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, आपका शासन खत्म हो जाएगा.   संबंधित खबरें कथावाचक कांड के बाद […]

Muslim population has increased a lot, now we will snatch power from you - Akhilesh's favorite leader threatened Modi-Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2024 11:58:46 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, आपका शासन खत्म हो जाएगा.

 

देश पर राज किया

 

विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि मुगलों ने 800 साल तक देश पर राज किया, जब वे ही नहीं रहे तो आप क्या रहेंगे. 2027 में आप जरूर जाएंगे, हम जरूर आएंगे। बिजनौर में संविधान सम्मान सभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूब अली ने कहा कि 2027 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है.

 

Muslim population has increased

Muslim population has increased

 

निशाना साधा

 

वहीं इसी दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. हालांकि उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया. रेलवे, टेलीकॉम, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बिक गया. अब जनता उन्हें समझ चुकी है. वे दोबारा सत्ता में नहीं आने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने कर डाली बड़ी तैयारी, नीतीश से लेकर तेजस्वी की लग सकती है वाट!